ब्रेकिंग न्यूज मसकनवा गोण्डा
एस. के.गौड़,एम एस शेख
#गोण्डा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया के बहार स्वास्थ कर्मियों व प्रशासन के लापरवाही से एक लाववारिस युवक ठण्ड में तीन दिन से ठंड एवं दर्द से तड़प रहा है।यह युवक 30 नवम्बर की शाम गोरखपुर - गोण्डा रेलखण्ड के छपिया स्टेशन पर जहरखुरानी का शिकार हुआ था। जिसे 112 पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था।लेकिन स्वास्थ्य विभाग इलाज न करके उसे अस्पताल के बहार मरने के लिए छोड़ दिया।मंगलवार की सुबह जब स्थानिये लोग ने देखा तो युवक को उठाकर आलावा जलाकर तपाया,लेकिन युवक को होश नहीं आ रहा है।
No comments:
Post a Comment