Saturday, October 12, 2019

प्रभारी निरीक्षक छपिया श्याम बहादुर सिंह ने शरीर को स्वस्थ एवं निरोग रखने के लिए छपिया थाने के समस्त स्टाफ के

रिपोर्ट मैराज शेख

प्रभारी निरीक्षक छपिया श्याम बहादुर सिंह ने शरीर को स्वस्थ एवं निरोग रखने के लिए छपिया थाने के  समस्त स्टाफ के

गोंडा (छपिया )आज थाना छपिया  में   श्रीमान पुलिस अधीक्षक आर.के. नय्यर के निर्देशन में  प्रभारी निरीक्षक थाना छपिया श्याम बहादुर सिंह, चौकी प्रभारी मसकनवा राजकुमार सिंह,  चौकी प्रभारी बभनान भोला शंकर, समस्त उपनिरीक्षक , मुख्यआरक्षी, आरक्षी व डायल 100 कर्मचारीगण के साथ सुबह योग किया गया जिससे तनाव से मुक्त हुआ जा सके व शरीर को स्वस्थ रखा जा सके योग करने से शरीर निरोगी रहता है साथ: साथ शरीर चुस्त-दुरुस्त रहता है l