Sunday, October 13, 2019

छपिया:समाजसेवी अमरसिंह पटेल ने मृतक के पत्नी को दी आर्थिक सहायता राशि परिजनों की आंंखों से खुशी के आंंसू छलक पड़े।




रिपोर्ट मैराज शेख,डी एस पटेल,एस के गौड़

मसकनवा (गोंडा):छपिया थाना क्षेत्र के गऊघाट पर दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान मंगलवार को नदी में डूबने से ग्राम पंचायत धानेपुर के भवानीपुर गॉव के निवासी रामपाल पुत्र बेचू निषाद के मौत हो गयी थी।
गोताखोरों व ग्रामीणो के मदद से मूर्ति विसर्जन के सौ मीटर दूरी पर बुधवार को लाश को निकाला गया था।
मृतक अपने पीछे एक बेटी रेनू,दो बेटे बिरेन्द्र व विशाल,पत्नी राधिका को छोड़ गया है।
मृतक रामपाल निषाद गरीब परिवार से सबन्ध रखता था मेहनत मजदूरी कर अपने घर का रोजी-रोटी चलाता था। लेकिन उसकी मौत हो जाने के बाद परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है।
मृतका की पत्नी राधिका ने बताया कि   बेटी रेनू का शादी करने का उम्र भी हो गया है अब इन्ही दो बेटों के सहारे  मेहनत मजदूरी कर किसी तरह से गुजर बसर करना है।
मौत की खबर सुनते ही रविवार को सामजसेवी अमरसिंह पटेल ने मृतका के पत्नी राधिका से मिलकर घरेलू सामान व 5051 रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की तथा हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया आर्थिक सहायता पाकर परिजनों की आंंखों से खुशी के आंंसू छलक पड़े।
इस मौके पर शहजाद अली,आशीष पाण्डेय,वीरू भाई,रोहित वर्मा,मुकेश यादव,सोनू पासवान,मैराज शैख़,आशीष चौधरी,रोहित शर्मा,अमन पटेल रहे।
क्षेत्र के लोगो ने इस नेक कार्य की खूब सराहना की।



सीआईटीयू के चौथी बार बने गोंडा जनपद के कामरेड बने कौशलेंद्र पांडेय|



मसकनवा गोंडा

गोंडा/  सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीआईटीयू) उप्र का 14 वां राज्य सम्मेलन 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक मुरादाबाद में सम्पन्न हुए तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन में गोंडा जनपद के कामरेड कौशलेन्द्र पाण्डेय को चौथी बार व कामरेड मीनाक्षी खरे को पहली बार सीआईटीयू उप्र राज्य कमेटी सदस्य चुना गया।जिस पर जिले के तमाम श्रमिक संगठनों के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।लोगों का कहना है की इससे जिले मे चल रहे मजदूर आंदोलन को मजबूती मिलेगी। हर्ष प्रगट करने वालों में मजदूर नेता कामरेड सत्य नारायण तिवारी,कामरेड राजीव कुमार,कामरेड अब्दुल गनी, दिलीप शुक्ला, ईश्वर शरण शुक्ला, जनवादी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष दुर्गा सिंह पटेल जिला सचिव आशीष कुमार सिंह शहजाद अली मैराज रोबी गांगुली, सीताराम कश्यप, रवींद्र सिंह, आकाश जनवादी,जगदम्बा श्रीवास्तव, आशीष सिंह,अब्दुलगनी, राम बहोर, रामनयन, मोहर्रम अली,रजनीकान्त,संजय कुमार आदि शामिल रहे।