ब्रेकिंग न्यूज़ गोंडा
ठेकेदार द्वारा किया गया पुलिया निर्माण दे रहा है मौत का दावत
_मसकनवा गौराचौकी मार्ग पर भोपतपुर बाजार के पास बना पुलिया दुर्घटना का दावत दे रहा है।_
योगी सरकार के मंसूबे पर पानी फेर रहा है ठेकेदार,जिम्मेदार मौन
मसकनवा गौराचौकी मार्ग पर भोपतपुर बाजार के पास बना पुलिया दुर्घटना का दावत दे रहा है।
सड़क चौड़ीकरण तो हुआ लेकिन पूर्व में बने पुलिया को न तोड़कर उसी पर ही दोबारा ठेकेदार द्वारा निर्माण करा दिया गया है जिससे आये दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है।
स्थानीय लोगो ने शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
जब इस संबंध में एक्सईएन देवेंद्र मणि से बात करने की कोशिश की गई तो मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र से बाहर रहा।