Monday, July 20, 2020

भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) जिला कमेटी की बैठक छपिया कैम्प कार्यालय पर सोमवार को सम्पन्न



REPORT BY MAIRAJ SHAIKH

मसकनवा(गोंडा) भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) जिला कमेटी की बैठक छपिया कैम्प कार्यालय पर सोमवार को सम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता शहजाद अली व संचालन जिला सचिव आशीष सिंह ने किया। बैठक को संबोधित करते हुये संगठन के प्रदेश सचिव सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा की केंद्र व प्रदेश की सरकार देश के नौजवानों, छात्रों, मजदूरों, किसानों के साथ धोखा कर रही है।एक तरफ जंहा सरकार बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने में असमर्थ साबित हो रही है वंही निजीकरण को बढ़ावा दे रही है।प्रदेश सचिव ने कहा की जनवादी नौजवान सभा सरकार की जनबिरोधी नीतियों का विरोध करेगी।संगठन के पूर्व प्रदेश संयुक्त सचिव खगेन्द्र जनवादी ने कहा की सरकार की गलत नीतियों के कारण बेरोजगारी दिनों दिन बढ़ती जा रही है।शिक्षा का पूरी तरह बजारीकरण किया जा रहा है। बैठक में आगामी 23 जुलाई को महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कैप्टन लक्ष्मी सहगल की स्मृति दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। तथा आगामी, 6 अगस्त को निजीकरण के विरोध में धरना प्रदर्शन करने तथा 9 अगस्त को विभिन्न जनसंगठनों के साथ विरोध प्रदर्शन करने, 15 अगस्त को संगठन के ब्रांच कमेटियों में झंडारोहण कर संविधान की प्रस्तावना का पाठ किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में वर्ष 2020 की सदस्यता के लिये छपिया, महमूदपुर, माडा, ककरघटा, भोपतपुर, खपरीपारा, ककरघटा, गडरही, सुमेरपुर,खालेगांव, तेजपुर ग्राम पंचायतों में 25 जुलाई से 14 सितम्बर तक एक हजार सदस्यता करने का लक्ष्य रखा गया। बैठक में सतीश वर्मा, विनोद सिंह, केपी पाण्डेय, मैराज शेख, गिर्जेश वर्मा, आकर्श, आशीष पाण्डेय, अनिल मौर्या, सीमांत कुमार उपस्थिति रहे।