Monday, October 14, 2019

गंदगी से थल,जल और वायु की शुद्धता पर विपरीत असर पड़ता है-समाजसेवी जगदेव


रिपोर्ट:-एम एस शेख,डी एस पटेल

मसकनवा गोंडा: मसकनवा गौराचौकी मार्ग सिंगारघाट पुल पर सैकड़ो लोग सुबह के समय सैर करने आते हैं जहाँ पुल पर मूर्ति विसर्जन के मेले के बाद कूड़े कचरे का अंबार लग गया था जिसको देखते हुए समाजसेवी जगदेव भारती ने साफ-सफ़ाई कर दिया स्वच्छता का संदेश।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत महाअभियान में हम सब का पूर्ण सहयोग ही क्षेत्र को स्वच्छता के शिखर पर ले जा सकता है।और सार्वजनिक स्थल स्वच्छ एवं सुंदरता का एहसास दिलाए ताकि पर्यावरण दूषित न हो और गंदगी से होने वाले बीमारियों से बचा जा सके।